राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक पर्व ‘हरेली’ के अवसर पर राज्य स्तरीय पंचायत सचिव सम्मेलन में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पंचायत सचिवों को बढ़े हुए वेतनमान की सौगात दी। इस मौके पर रमन सिंह ने कहा कि जिन पंचायत सचिवों ने दस साल की सेवा पूरी कर ली है उन्हें अब 2400 रुपए के ग्रेड वेतनमान के साथ 5200-20200 वेतानमान दिया जाएगा। इस वर्ग में आने वाले पंचायत सचिवों को नए वेतनमान के तहत अब 35,000 से 40,000 रुपए वेतन दिया जाएगा। जबकि सरकार ने इससे पहले पंद्रह साल की सेवा पूरी कर चुके पंचायत सचिवों के लिए ही बढ़े हुए वेतनमान की घोषणा की थी।
हरेली पर्व पर राज्य स्तरीय पंचायत सचिव सम्मेलन में छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री से अपील की। उन्होंने कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री उनकी वेतनमान संबंधी मांग को पूरा करें। इस मांग का समर्थन वहां पर मौजूद पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने भी किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पंचायत सचिवों के वेतनमान को बढ़ाने का एलान किया। रमन सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं का लाभ जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए पंचायत सचिव कड़ी मेहनत करते हैं। उनकी मेहनत से ही प्रदेश के गांवों में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। इसलिए जिन पंचायत सचिवों ने दस साल की सेवा पूरी कर ली है उन्हें अब 2400 रुपए के ग्रेड वेतनमान के साथ 5200-20200 वेतानमान दिया जाएगा। इस सम्मेलन में सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इस एलान से पहले 15 साल पूरा कर चुके पंचायत सचिवों के लिए ही बढ़े हुए वेतनमान की घोषणा की थी। इस कारण से पंचायत सचिवों के बीच विभाजन हो गया था । क्योंकि 10 साल से अधिक सेवा वाले पंचायत सचिवों को 28 से 30 हजार ही वेतन मिल रहा था। इस कारण वे वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।