जयपुर (राजस्थान)। राजस्थान पुलिस ने महिलाओं प्रति बढ़ते अपराध व महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सराहनीय कदम उठाया है। जयपुर में अब मुसीबत में फंसी महिलाओं को डरने की जरुरत नहीं है । उनको तत्काल मदद पहुंचाने के लिए 26 स्कूटी सवार महिला पुलिस कंट्रोल यूनिट की 52 महिला कांस्टेबल पूरे जयपुर में चौबीस घंटे तैयार हैं।
आपको बता दें कि जयपुर पुलिस आयुक्त ने यह कदम महिलाओं की सुरक्षा और मदद को लेकर यह योजना पिछले वर्ष शुरू की थी। इस योजना के तहत अभी तक ये महिला पेट्रोल यूनिट ढाई सौ से ज्यादा महिलाओं की मदद कर चुकी है। नीले रंग की यूनिफॉर्म में स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल महिलाओं में सुरक्षा का अहसास और आत्मविश्वास तो भरती ही हैं। इसके अलावा मनचलों और अपराधियों के अपराधी मंसूबों को भी पस्त करती हैं। इन महिला पुलिसकर्मियों की रुटीन ड्यूटी भीड़-भाड़ वाले इलाकों, स्कूल- कॉलेज और बाजार में रहती है, लेकिन कंट्रोल रूम से किसी घटना की सूचना मिलने पर ये फौरन पीड़ित को मदद पहुंचाने के लिए घटना स्थल को रवाना हो जाती हैं। एक घटना पर रिपोर्ट के लिए दो स्कूटी पर सवार कुल चार महिला कांस्टेबल मौके पर पहुंचती हैं। और फिर मौके पर पहुंचते ही वाकीटाकी पर पीसीआर वैन को घटना की सूचना देती हैं, ताकि पीड़िता को जरूरत पड़ने पर अस्पताल या अन्य सुरक्षित और सुविधा जनक जगह ले जाया जा सके। घर से बाहर निकलने वाली महिलाएं जयपुर पुलिस की इस पहल से शहर की काफी खुशी है, और वे चाहती हैं कि इस सेवा को हमेशा के लिए जारी रखा जाए।