आपको हम बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे कि आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल कैसे देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और नीचे दिए गयी प्रक्रिया को फालो करना होगा। ऐसा करने पर आपको अपना परीक्षाफल देखने को मिल जाएगा।
अपना परीक्षाफल देखने के लिए सबसे पहले आप ब्राउजर पर जाएं और वहां पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल rajeduboard.rajasthan.gov.in टाइप करें। और फिर इंटर की पर क्लिक कर दें।
इंटर की पर क्लिक करने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वेबसाइट खुल जाएगी। अब आपको वेबसाइट के दाहिनी ओर "RESULTS 2018" पर क्लिक करना होगा।
"RESULTS 2018" पर क्लिक करते ही आपके सामने (जो परीक्षाफल घोषित हो गया है) "Senior Secondary (Arts) - 2018 Result" , "Alternate Link Senior Secondary (Arts) - 2018 Result", "Senior Secondary (Science) - 2018 Result" "Senior Secondary (Commerce) - 2018 Result" अब आप जिस परीक्षाफल को जानना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
यदि आप "Senior Secondary (Science) - 2018 Result" पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नयी विंडो खुलती है।
यहां आपको अपना रोल नंबर टाइप करना होगा। रोल नंबर टाइप करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा। Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके परीक्षाफल का एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।