Main Menu

इण्टरमीडिएट की मार्कशीट (अंकपत्र) डाउनलोड करें

इण्टरमीडिएट की मार्कशीट (अंकपत्र) डाउनलोड करें

यदि आप वर्ष 2013 से अब तक की इंण्टरीडिएट की मार्कशीट को घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं और उसके प्रिंट भी लेना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें। आप बड़ी आसानी से डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट भी ले सकेंगे।

सबसे पहले आप गूगल पर upmsp टाइप करें।  upmsp टाइप करने के बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक खुल जाएगा।

 

अब आप https://upmsp.edu.in/ के लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही upmsp का होम पेज खुल जाएगा।

 

इसके बाद आप होम पेज के नीचे बायीं ओर "समस्त परीक्षाफल" पर क्लिक करें ।

 

यहां पर आप जिस वर्ष की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं । उस वर्ष के रिजल्ट के बगल में "डाउनलोड करें" ऑप्शन पर क्लिक करें।

     

"डाउनलोड करें" ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको परीक्षा का  नाम, वर्ष, रोल नंबर और सिक्यूरिटी कोड डालकर "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा।

 

"Submit" बटन पर क्लिक करते ही आपकी मार्कशीट डाउनलोड होने लगेगी।

जब आपकी मार्कशीट डाउनलोड हो जाए तो आप उसे ओपन कर लें और फिर अपने कंप्यूटर में Save कर लें।

इसके बाद आप चाहें तो मार्कशीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार