हमारे देश में कोई भी नागरिक राशनकार्ड के माध्यम से शासकीय उचित मूल्य की दुकान या राशन डीलर से कम मूल्य पर राशन प्राप्त कर सकता है। लेकिन बहुधा देखने और सुनने को मिलता है कि कोटेदार कार्ड में अंकित मात्रा के अनुसार राशन नहीं देते है। निर्धनों यानी गरीबों के हिस्से का राशन निजी दुकानों में बेच दिया जाता है। कई बार दुकान समय पर ही नहीं खुलती है। ऐसी स्थिति में कई लोगों को समझ में नहीं आता है कि वह करे तो क्या करें? ,,, चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से कोटेदार या राशन डीलर की शिकायत कर सकते हैं,,,।