Main Menu

बिहार में आवास प्रमाण पत्र प्राप्त करें

बिहार में आवास प्रमाण पत्र प्राप्त करें

बिहार में आप घर बैठे ही आवासीय प्रमाण पत्र स्वयं ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रमाण पत्र पाने के लिए आवेदक को खुद ही अपने प्रखंड (ब्लॉक) कार्यालय में जाना  होगा। और प्रमाण पत्र प्राप्त करते समय व्यक्तिगत रूप से स्वयं उपस्थित होकर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। इसके बाद ही आपको प्रखंड कार्यालय से आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। 

आवासीय प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अवधि- 

आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के बाद सेवा प्रदान करने की समय अवधि 10 कार्य दिवस तक निर्धारित की गयी है।

अनुमंडल अधिकारी से अपील का अधिकार- 

इस सेवा की खास बात यह है कि यदि निर्धारित समय-सीमा के अंदर यदि आपको आवासीय प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया गया, तो आप अनुमंडल अधिकारी के समक्ष 30 दिनों के अन्दर अपील दायर कर सकते हैं।

आप घर बैठे आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन करें- 

अब आप घर बैठे स्वयं ऑनलाइन आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें। सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर chrome ब्राउजर को खोलें, और यूआएल http://210.212.23.51/rtps/ क्रोम ब्राउजर पर लिखें। 

http://210.212.23.51/rtps/ पर क्लिक करने के बाद आपको पेज इस तरह से दिखाई देगा।

अब आप पेज में बताये गए Aply Online  पर क्लिक करें।  

Aply online पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिस पर नीले रंग में 'मैं सहमत हूं'। उस पर क्लिक कर दें।

I Agree  पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने दो आप्शन देखने को मिलेंगे, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना प्रमाण पत्र कहां से प्राप्त करना चाहते हैं।

  1. Block  (प्रखंड)
  2. बिहार भवन 5, कौटिल्य मार्ग, चाणक्यपुरी, न्यू दिल्ली-110021

 

अब आप अपनी पसंद के अनुसार पहले या दूसरे में से प्रखंड को सेलेक्ट करें।

प्रखंड को सेलेक्ट करने के बाद उसके नीचे एक Certificate का Option आएगा, जिसमें मांगी गयी सूचना को भरना होगा-

  • Name (अंग्रेजी में अपना नाम भरें)
  • नाम (हिंदी में नाम भरे)
  • Certificate (आप आवासीय प्रमाणपत्र को सेलेक्ट करें)
  • MOBILE NO. (आप अपना चालू नंबर भरें) 

अब अंत में Next पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक 4 अंको वाला RTPS वेरिफिकेशन कोड SMS के माध्यम से आपको प्राप्त होगा। अब आप 'I have Verification code'  पर मार्क लगायें और फिर उसके नीचे वाला  Enter Verification code बॉक्स में मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त हुआ 4 अंको वाला RTPS वेरिफिकेशन कोड टाइप कर Verify Code पर क्लिक कर दें।

अब एक नया पेज खुलेगा। जिसमें इस तरह का खाली फॉर्म दिखेगा, इसमें आप अपनी पूरी जानकारी भरकर Next कर क्लिक कर दीजिये।

 

Next पर क्लिक करने के बाद, अगले पेज में आपको भरी गयी जानकारी के साथ एक पत्र मिल जाएगा, जो कुछ इस तरह दिखाई देगा।

 

 इस पेज के नीचे 'मैं सहमत हूं' (I Agree) दिखाई देगा, अब आप उस पर मार्क लगाकर सबमिट पर क्लिक कर दें।

 मार्क लगते ही स्क्रीन पर Print  करने के लिए रिसीविंग फॉर्म दिखेगा। इस रिसीविंग फॉर्म को प्रिंट कर 10 कार्य दिवस (10 दिन बाद , छुट्टी के  दिन को  छोड़कर) अपने प्रखंड (ब्लॉक) कार्यालय में जाकर अपना प्रमाण -पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

 

नोट- आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सिर्फ Google Chrome का ही इस्तेमाल करना है। यदि आप किसी दूसरे ब्राउज़र में ऑनलाइन अप्लाई करने की कोशिश करेंगे तो वो आपसे Login और Password पूछेगा और वहाँ पर Register करने का कोई भी विकल्प नहीं होगा। 

आवासीय प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया- 

  • आपको प्रमाण पत्र लेने के लिए आप को अंचल या बिहार भवन के निर्धारित काउंटर पर जाना पड़ेगा।
  • ऑनलाईन आवेदन में आवेदन पत्र एवं शपथ पत्र पर आवेदक का हस्ताक्षर नहीं लिया जा रहा है, अत: प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय अंचल के काउन्टर पर आवेदक को उपस्थित होकर इन दोनों कागजातों पर हस्ताक्षर करना होगा।
  • प्रमाण पत्र की प्राप्ति के समय आवेदक को अपने पहचान के साक्ष्य स्वरूप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए निर्धारित विभिन्न फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक को काउन्टर पर दिखाना होगा।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

बंदी (कैदी) का अधिकार