तत्काल पासपोर्ट के लिए फीस
- तत्काल पासपोर्ट के लिए फीस सामान्य फीस से ज्यादा है। इसका भुगतान नगर या संबंधित पासपोर्ट अधिकारी के नाम डिमांड ड्रॉफ्ट द्वारा किया जाता है ।
- आवेदन की तारीख से 1-7 दिन के अंदर -1500 रुपया + 1000 रुपए पासपोर्ट फीस
- आवेदन की तारीख से 8-14 दिन के अंदर- 1000+ 1000 रुपए पासपोर्ट फीस
डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए फीस
- आवेदन की तारीख से 1-7 दिन के अंदर -2500 रुपए + 2500 रुपए पासपोर्ट की फीस
- आवेदन की तारीख से 8-14 दिन के अंदर - 1500 रुपए + 2500 रुपए पासपोर्ट फीस
- 10 साल की वैधता वाले 36 पेज के डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए -2500 रुपए फीस
- 10 साल की वैधता वाले 60 पेज के डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए - 3000 रुपए फीस
नए पासपोर्ट की फीस
- 10 साल की वैधता वाला 36 पेजों के पासपोर्ट (15 से 18 साल के बच्चे भी शामिल)-1000 रुपए फीस
- 10 साल की वैधता वाला 60 पेजों के पासपोर्ट -1500 रुपए फीस
- 5 साल की वैधता अथवा नाबालिगों के 18 साल के होने तक -600 रुपए फीस
- पते में नाम, जन्मतिथि, जन्म का स्थान, पति-पत्नी का नाम,अभिभावक/वैध संरक्षक का नाम बदलवाने पर नई पासपोर्ट पुस्तिका के लिए - 1000 रुपए फीस
दस साल की अवधि खत्म होने पर पासपोर्ट फीस
- आवेदन की तारीख से तीन कार्यदिवसों के अंदर- 1500 रुपए + 100- रुपए पासपोर्ट फीस