झारखंड में खातियान या जमीन की नकल प्राप्त करने के लिए आपको तहसील के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है । आप घर बैठे ही ऑनलाइन खातियान या जमीन की नकल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट से कनेक्ट कंप्यूटर पर कुछ प्रक्रिया का पालन करना होगा ।
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में गूगल सर्च इंजन में जाकर jharbhumi.nic.in यूआरएल टाइप करें और फिर इंटर की प्रेस कर दें। ऐसा करते ही आपके सामने राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जाएगा ।
अब आप वेबसाइट की दाहिनी ओर दिए गए मीनू में से खाता एवं रजिस्टर-II पर क्लिक करना होगा।
खाता एवं रजिस्टर-II पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुला जाएगा । यहां पर मौजूद कुछ सूचनाएं भरनी होंगी । यहां पर सबसे पहले पहले खतियान या रजिस्टर 2 में से खतियान को चुनें। इसके बाद जिला, अंचल नाम, हल्का नाम, मौजा नाम (गांव), खाता नंबर (जमाबंदी) और किस्म जमीन को सेलेक्ट करें। अब अंतिम में आप खतियान बटन पर क्लिक कर दें।
खतियान बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने खतियान खुलकर सामने आ जाएगा। इस खातियान में खाता नंबर, खेसरा नंबर, चौहद्दी, जमीन की किस्म, कैफियत, लगान या सेस, आदि जनकारियां दर्ज मिलेंगी।
आप चाहें तो इस खातियान का प्रिंट भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको पेज के ऊपर दाहिनी ओर प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही खातियान की कॉपी का प्रिंट आपके सामने आ जाएगा।
नोट- आपको बता दें कि यह कंप्यूटर द्वारा प्राप्त प्रति है, और यह प्रपत्र केवल प्रार्थी की जानकारी के लिए है। इसलिए इसका उपयोग किसी भी न्यायालय में साक्ष्य के रुप में नहीं किया जा सकता है। यदि खातियान की प्रमाणिक कॉपी चाहिए तो इसके लिए आपको तहसील में लेखपाल या तहसीलदार से संपर्क करना होगा।