सन् 2020 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का सपना देखा था। जिसका मुख्य उद्देश्य 500 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को सीधा शहरी क्षेत्रों से जोड़ना था। जिससे गांव के किसान सड़कों के सहयोग से शहरों से जुड़ सकें और अपनी फसलों को आसानी से बेच सकें। तथा गांव-गांव में एम्बुलेंस और अन्य चिकित्सीय सुविधाएं पहुंच सकें। हालांकि इस योजना के माध्यम से देश के हर छोटे गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए सड़कें तो बना दी गयी, लेकिन भ्रष्टाचार के दीमक ने अटल बिहारी बाजपेयी के इस सपने को चकनाचूर कर दिया। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवायी गयी ये सड़कें एक वर्ष में ही उखड़ने लगी, लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया, जबकि इस सड़क की पांच वर्ष की गारंटी दी गयी है। अब इस परिस्थिति में गांव के लोगों की दुनिया शहरों से जुड़ने की बजाय एक बार फिर गांव तक ही सिमट कर रह गयी है। चलिये अब हम आपको प्रयागराज जनपद के श्रृंगवेरपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले एक ऐसे ही मंसूराबाद-कोरारी सड़क मार्ग की दशा दिखाते हैं। हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/