उत्तर प्रदेश सरकार गांवों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दावा तो करती है, लेकिन वास्तविक स्थिति कुछ और ही है। सरकार गांव में रहने वाले लोगों को शहर जैसी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो चला रही है, लेकिन परेशानी की बात यह है कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाओं की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। वहीं डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित रहने के बजाय जिला मुख्यालय पर जमे रहते हैं। जबकि जिम्मेदार अधिकारी भी निरीक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति करते रहते हैं। अब सच्चाई क्या है आइये जानते हैं प्रयागराज जिले में स्थित कौड़िहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक दीपक कुमार तिवारी से- हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/