प्लास्टिक आधार कार्ड से सावधान !
आधार कार्ड को पीवीसी(Poly Vinyl Chloride) या स्मार्ट कार्ड में बदलना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। यदि आपने आधार कार्ड का किसी दुकान से लेमिनेशन करा रखा है या फिर प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड के तौर पर उसका इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान रहें। क्योंकि प्लास्टिक या पीवीसी के आधार स्मार्ट कार्ड किसी काम के नहीं हैं।
- यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने प्लास्टिक से बने स्मार्ट कार्ड वाले आधार के इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। और लोगों को इसे न बनवाने की सलाह दी है।
- यूआईडीएआई ने कहा है कि प्लास्टिक से बने स्मार्ट कार्ड वाले आधार की छपाई की बेहतर क्वालिटी नहीं होने की वजह से इनका क्यू आर (QR) कोड आमतौर पर खराब हो जाता है, जिसके बाद इन्हें स्कैन नहीं किया जा सकता है
- जिस शॉप या वेंडर से यह कार्ड बनवाया जाता है, उसके पास आपकी निजी सूचना भी पहुंच जाती है। यह भी आशंका है कि आप की मंजूरी के बिना ही गलत तत्वों तक आपकी निजी जानकारी साझा हो जाए।
- यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का कहना है कि सादे कागज का आधार, आधार का डाउनलोडेड वर्जन और मोबाइल आधार पूरी तरह से मान्य हैं।
- मोबाइल आधार को आप अपनी पहचान के लिए कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सामान्य कागज पर डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड पूरी तरह से वैध है। भले ही आधार कार्ड ब्लैक एंड व्हाइट ही क्यों न हो वो भी पूरी तरह से वैध है।