आप जब भी किसी चिकित्सालय या अस्पताल में इलाज के लिये जाते हैं तो वहां पर आपको कई स्वास्थ्यकर्मी काम करते हुए दिखायी हैं। उन्हीं स्वास्थ्यकर्मियों में से एक वॉर्ड ब्वॉय भी होता है। जो रोगी की सेवा में लगा रहता है। चिकित्सालय में जब कोई ऐसा मरीज आता है जो चल फिर नहीं सकता है, या कोई इमरजेन्सी होती है तो वॉर्ड बॉय ही उनके लिए चेयर या स्ट्रेचर लाता है और उन्हें उस पर बिठाकर या लिटाकर चिकित्सा के लिये चिकित्सालय के अंदर ले जाता है। जिससे रोगी की चिकित्सा की जा सके। और उसे स्वास्थ्य लाभ मिल सके। हालांकि हो सकता है आप लोगों में से कुछ लोग वार्ड ब्वॉय के विषय में जानते हों, लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। चलिये विस्तार से बताते हैं कि वॉर्ड ब्वॉय कौन होता है और उसके कार्य यानी दायित्व क्या होते हैं? हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/