आप देश के चाहे जिस भी क्षेत्र में रहते हों, वहां आस-पास आपने शराब, गांजा और भांग आदि की खुलेआम बिक्री होते हुये देखा होगा। लेकिन यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान में नकली शराब या अवैध मादक द्रव्यों की बिक्री करता है तो आबाकारी विभाग की ओर से आबकारी सिपाही उस दुकान पर छापेमारी कार्रवाई करता है। और इसके बाद दोषी पाये जाने पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत उसे दंड भी दिलवाता है। चलिये सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि आबकारी सिपाही कौन होता है? और उसके दायित्व क्या होते हैं। हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/