सन् 2012 के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर युवक मंगल दल व महिला मंगल दल के दिन बहुरने लगे हैं। धन के अभाव में दम तोड़ चुके युवक व महिला मंगल दल को लगभग आठ वर्ष के लंबे अंतराल पश्चात् सरकार जीवित करने में लगी हुयी है। सन् 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री प्रदान कराने के लिए युवा कल्याण मंत्रालय को बजट उपलब्ध कराया था। इसके तहत प्रत्येक युवक मंगल दल व महिला मंगल दल को चार फुटबाल, चार वॉलीबाल, दो नेट, एक एयर पंप दिया गया था। जिससे ग्रामीण अंचल के युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के साथ ही उनमें नेतृत्व की क्षमता का विकास किया जा सके। लेकिन क्या आप युवक एवं महिला मंगल दल के बारे में जानते हैं...? यदि नहीं जानते हैं, तो कोई बात नहीं है। चलिये हम आपको विस्तार से बताते हैं कि युवक और महिला मंगल दल क्या होते हैं और उनका गठन कैसे किया जाता है। हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/