आपने अपने जनपद की तहसील के राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण अधिकारी, चकबंदीकर्ता का नाम तो आपने सुना ही होगा। जिसके पास जमीन होगी, उनका तो चकबंदीकर्ता से पाला भी पड़ा होगा। क्योंकि भूमि की नाप के मामले में लेखपाल से वरिष्ठ चकबंदीकर्ता ही होता है, जिसकी चकबंदी के कार्य में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हालांकि , हो सकता है कि आप लोगों में से बहुत से लोगों को पता ही नहीं हो कि चकबंदीकर्ता कौन होता है? और उसके अधिकार एवं जनता के प्रति कर्तव्य क्या होते हैं? चलिये आपको बताते हैं,,,। हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/