यदि आप किसान हैं या फिर उचित दर की दुकान यानी कोटेदार के यहां से राशन लेते होंगे तो आपने जिला खाद्य विपणन अधिकारी के बारे में अवश्य सुना होगा। यह भी हो सकता है आप लोगों में से कुछ लोगों ने खाद्यान्न क्रय केंद्र में अनाज के क्रय यानी खरीदी में धांधली से परेशान होकर जिला खाद्य विपणन अधिकारी से शिकायत भी की होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी कौन होता है और उसके कर्तव्य और दायित्व क्या होते हैं। यदि नहीं पता है तो कोई बात नहीं है। चलिए हम आपको बताते हैं।