आप किसी शहर यानी नगर में रहते हैं तो आप आपने पार्षद के बारे में अवश्य जानते होंगे। और हो सकता है अपने मोहल्ले के किसी विकास के कार्य को लेकर पार्षद से भेंट भी की होगी। क्योंकि वह ग्राम पंचायत की तरह आपके मोहल्ले के विकास कार्यों को करवाने के लिए उत्तरदायी होता है। लेकिन अभी भी किसी व्यक्ति को यह पता नहीं है कि पार्षद क्या होता है और उसके कार्य क्या होते हैं तो कोई बात नहीं।,,, चलिए हम आपको बताते हैं,,,।