आप लोग किसी घटना या विवाद को लेकर कभी न कभी पुलिस स्टेशन या थाने में अवश्य गए होंगे और SHO यानि पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी से सहायता मांगी होगी। लेकिन अभी भी बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि जिस SHO के पास वह न्याय की आशा में गए हैं वह कौन है और जनता के प्रति उसके कर्तव्य क्या हैं। चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि SHO कौन होता है और उसके कार्य क्या होते हैं।