भिवानी (हरियाणा) । बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें बिजली के बिल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम एक नई पहल की है । अब मीटर रीडर उपभोक्ता के पास एक प्रिंटर लेकर आएगा । उस प्रिंटर की सहायता से वह उसी समय उपभोक्ता को तुरंत बिल दे देगा।
बिजली बिल वितरण को लेकर उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए निजी कंपनी ने यह नई पहल की है। अब बिल जनरेट होने के बाद उपभोक्ता को बिल जमा कराने के लिए कम से कम 10 दिन का समय दिया जाएगा। और साथ ही बिल जमा कराने के लिए अंतिम तारीख भी अलग-अलग होंगी। कंपनी इसके लिए 15 मार्च से ट्रायल शुरू कर देगी। नई पहल के तहत अब नए बिल में कितनी मीटर रीडिंग होंगी इसका मैसेज भी दिया जाएगा। यह मैसेज मीटर रीडिंग लेते ही उसी समय उपभोक्ता के मोबाइल पर आ जाएगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने निजी कंपनी को बिल वितरण और मीटर रीडिंग लेने की जिम्मेदारी सौंपी है। सबसे पहले इसे शहरी क्षेत्र से ही शुरू किया जाएगा। इसके बाद इसे ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुविधा सुलभ कराई जाएगी। अब देखना है कि उपभोक्ताओं को इस पहल से कितना लाभ मिलता है।