चंडीगढ़ (हरियाणा)। आप यदि शहर में मकान बनाने जा रहे हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। आवेदकों को अब नगर पालिकाओं के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम के जरिये नक्शा प्लान का आवेदन करने के कुछ घंटों के भीतर मंजूरी दे दी जाएगी। हरियाणा बिल्डिंग कोड के अनुरूप नक्शे को अप्रूवल मिल जायेगा तो इसके बाद ईमेल के जरिए इसकी सूचना आवेदक को मिल जाएगी। सिस्टम खुद ही पहले से फीड दिशानिर्देश के अनुसार नक्शे का शुल्क भी निर्धारित कर देगा।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन का कहना है कि यमुनानगर, टोहाना, पानीपत में विभाग से जुड़े आर्किटेक्चर ने आवेदनों पर काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा बड़े स्ट्रेक्चर डिजाइनर को भी विभाग अपने साथ जोड़ेगा ताकि आम लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। मंत्री कविता जैन ने कहा कि पारदर्शी व्यवस्था से लोगों को घर बैठे नक्शे हासिल करने की सुविधा मिलेगी। कुछ लोग भ्रम फैलाकर ऑनलाइन सिस्टम के प्रति दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था से दलाल तंत्र खत्म हो जाएगा और अधिकारी व कर्मचारी भी किसी आवेदक को परेशान नहीं कर पाएंगे। अब देखना यह होगा कि इस नई व्यवस्था से लोगों को लेटलतीफी और दलाली से मुक्ति मिलती है या नहीं मिलती है।