जबलपुर (मध्य प्रदेश)। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जबलपुर में एक जिला खेल अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हए रंगे हाथों पकड़ा है। जिला खेल अधिकारी पर आरोप है कि उसने ग्रामीण युवा समन्वयक से बिल पास करने के एवज में 10 हजार रुपए मांगे थे। जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जिला खेल अधिकारी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी का कहना है कि , अगस्त 2018 में जबलपुर में मुख्यमंत्री कप के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शासन स्तर पर 36 हजार रुपए की राशि मंजूर हुई थी। प्रतियोगिता के लिए आयोजन के लिए जिला खेल अधिकारी ने 36 हजार में से 16 हजार की राशि मंजूर कर दी थी। लेकिन जब शाहपुरा ब्लॉक की ग्रामीण युवा समन्वयक नैंसी जैन ने जिला खेल अधिकारी को बाकी की राशि 20 हजार रुपए का चेक पेश किया था, तो उन्होंने बिल पास करने के एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांग की। जिला खेल अधिकारी की इस हरकत से परेशान नैंसी जैन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी । इस मामले की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जिला खेल अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। और इसी प्लान के तहत जब नैंसी जैन ने बुधवार को जिला खेल अधिकारी को रिश्वत के दस हजार रुपए दिए तो लोकायुक्त की टीम ने जिला खेल अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस अब जिला खेल अधिकारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है।