ग्वालियर (मध्य प्रदेश)। लोकायुक्त पुलिस के छापे में प्रदेश का एक और अधिकारी करोड़ों का आसामी निकला । छापेमारी में महिला बाल विकास अधिकारी के घर से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई में सहायक ग्रेड-तीन अधिकारी ध्रुव सिंह भदौरिया के ग्वालियर और भिंड सहित तीन ठिकानों से 6 लाख रुपए कैश, दो डुप्लेक्स, दो प्लॉट और गहने का पता चला है।
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को सहायक ग्रेड-तीन अधिकारी ध्रुव सिंह भदौरिया खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी । इस मामले की शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त की दो टीमों ने शुक्रवार सुबह से ध्रुव सिंह भदौरिया के ग्वालियर और भिंड के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। लोकायुक्त पुलिस ने ग्वालियर के शताब्दीपुरम स्थित उनके घर और भिंड दोनों जगह पर छापे मारे । इस छापेमारी में बड़ी संख्या अवैध संपत्ति का पता चला है। इस अवैध संपत्ति में 6 लाख रुपए नकद, दो डुप्लेक्स, दो प्लॉट और गहने का खुलासा हुआ है। एसपी अमित सिंह और डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर के नेतृत्व में ग्वालियर में लोकायुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जबकि दूसरी टीम ने भिण्ड के ठिकाने पर छापा मारा।
आपको बता दें कि सहायक ग्रेड-तीन अधिकारी ध्रुव सिंह भदौरिया भिंड जिले में पदस्थ है। ध्रुव सिंह भदौरिया की नियुक्ति पहले चतुर्थ श्रेणी में हुई थी। हालांकि अभी वह महिला बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ है। वर्तमान में इसका वेतन 35 हजार रुपए है। लोकायुक्त पुलिस का अनुमान है कि वेतन के हिसाब से ध्रुव सिंह भदौरिया की संपत्ति वर्तमान में तीस लाख होनी चाहिए। इसलिए ऐसा लगता है कि उसने ये संपत्ति भ्रष्ट तरीके से इकट्ठा की है।