गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। शारीरिक शिक्षक अनुदेशक भर्ती (32022 पद) को लेकर प्रदेश के बीपीएड अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। गोरखपुर में बीपीएड अभ्यर्थी देवेन्द्र पाण्डेय से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारीरिक शिक्षक अनुदेशक भर्ती के बारे में कहा कि “आपका कार्य हो रहा है एक सप्ताह में आपको आदेश मिल जायेगा”। इस मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ ने देवेंद्र पाण्डेय के माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद भी दिया।
आपको बता दें कि बीपीएड अभ्यर्थियों ने अपर प्रमुख सचिव डॉ.प्रभात कुमार से लखनऊ सचिवालय में मुलाकात कर शारीरिक शिक्षक अनुदेशक भर्ती (32022) के बारे में जानकारी दी थी। अभ्यर्थी डॉ. प्रभात कुमार से पहले विधानसभा सचिवालय में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से भी मुलाकात कर चुके हैं। इस मुलाकात के दौरान बीपीएड अभ्यर्थियों ने दिनेश शर्मा को 32022 शारीरिक शिक्षक अनुदेशक पद पर नियुक्ति के मामले की विस्तार से जानकारी दी थी। अभ्यर्थियों की पूरी बात सुनने के बाद दिनेश शर्मा ने कहा कि अब बताओ कि हम क्या करें कि आपकी भर्ती शुरू हो जाये ? इस सवाल पर अभ्यर्थियों का कहना था कि “सर यह 23 मार्च 2017 का आदेश जो हमारे लिए काल बन गया है, इसको हटवा दें । 23 मार्च 2017 हाईकोर्ट की तारीख है और न जाने अभी कितना तारीखें पड़ती रहेंगी, इसलिए हम आपके पास आए हैं, क्योंकि हमें कोर्ट से ज्यादा आप से उमीद है। हम बेरोजगार हैं, सरकार से नहीं लड़ सकते और न ही कोर्ट के दाव-पेंच समझते हैं। आप शारीरिक शिक्षक अनुदेशक पद पर भर्ती का आदेश करवा दें। हमारी भर्ती में किसी प्रकार की कोई गलती साबित नहीं हो सकी है”। बीपीएड अभ्यर्थियों की बातों को सुनने के बाद दिनेश शर्मा ने अपर प्रमुख सचिव डा. प्रभात कुमार को पत्र लिखा था। और विश्वास दिलाया कि वह इस मामले को लेकर स्वयं मुख्य सचिव से मिलेंगे। और जल्दी ही मामले को हल करवायेंगे।