गया (बिहार) आपने पुलिस की गिरफ्त से अपराधियों को फरार होते अक्सर सुना होगा, लेकिन गया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां रिश्वत लेने के आरोप में बंद चाकन्द थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। इसने दो शराब तस्करों को 1 लाख 16 हजार रुपए रिश्वत लेकर छोड़ दिया था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के एसएसपी राजीव मिश्र थाने पहुंचे और आरोपी पवन कुमार को थाने से ही पकड़ लिया और उससे रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली थी। इसके बाद पवन कुमार को पूछताछ के लिए डीएसपी कार्यालय लाया गया। चंदौती थाने में उसे रखकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी तभी वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी पवन कुमार की तलाश कर रही है।
वहीं एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। चूंकि उसे रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, इसलिए चाकंद थाने में ही डीएसपी विधि व्यवस्था संजीव प्रभार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान चाकंद थानाध्यक्ष ने शुक्रवार की रात नगर प्रखंड गन्नु बिगहा गांव से शराब से लदी 1 बोलेरो और 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष पवन कुमार ने तस्करों के बिचौलिए सरपंच से बातचीत करके 1 लाख 16 हजार में मामले की डील की और दो तस्कर को छोड़ दिया। गाड़ी छोडऩे के लिए शराब तस्करों से तीन लाख रुपये की मांग की गई थी। तस्करों ने डेढ़ लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। हालांकि एसएसपी को इसकी गुप्त सूचना मिल गई थी। जब इस घटना की सूचना एसएसपी को मिली तो वह स्वयं मामले की पड़ताल करने चाकन्द थाने पहुंच गए। और उन्होंने एएसपी संजय भारती एवं डीएसपी संजीव प्रभार के साथ थानाध्यक्ष के सरकारी आवास की छानबीन की। वहां से 1 लाख रुपए 16 हजार रुपये बरामद होने के बाद एसएसपी ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि इसके पीछे पुलिस की लापरवाही या मिलीभगत है। दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एसएसपी की माने तो इस मामले में पुलिस की मिलीभगत है। दोषी पाए जाने पर विधि व्यवस्था डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष ने शराब की खेप बरामद करने के बाद रिपोर्ट भी दर्ज नहीं किया था। पुलिस की मिलीभगत से आरोपी थानाध्यक्ष फरार है। फिलहाल पुलिस थानाध्यक्ष पवन कुमार, बिचौलिया सरपंच और फरार दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।