पन्ना (मध्य प्रदेश)। लोकायुक्त टीम ने एक बार फिर एक डिप्टी रेंजर को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सागर लोकायुक्त टीम ने पन्ना टाइगर रिजर्व की चंद्रनगर रेंज में पिछले महीने हुए चीतल के शिकार से जुड़े एक मामले में शिकारी और संदेहियों को बचाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर बाबूसिंह चंदेल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। डिप्टी रेंजर पन्ना टाइगर रिजर्व की भुसोर बीट में पदस्थ हैं।
आपको बता दें कि दसईपुरा, राजनगर निवासी आवेदक महादेव कुशवाहा पिता जुगला कुशवाहा ने बताया कि परिछेत्र सहायक वनपाल बाबू सिंह चंदेल भुसोर ने दिनांक 10 अप्रैल को चीतल को मारने के केस में आवेदक के भाई रेखराज और जुगला को बचाने और केस को कमजोर करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद डिप्टी रेंजर के रिश्वत मांगने के बाद महादेव कुशवाहा ने सागर लोकायुक्त को 10 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता महादेव कुशवाहा ने बुधवार की सुबह छतरपुर जिले के बमीठा के पास एक ढाबे में बैठे बाबूसिंह को जैसे ही 10 हजार रुपए की रिश्वत दी, उसी समय लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने उन्हें धर दबोचा। चंद्रनगर रेंज के रेंजर उमेश कुमार योगी का कहना है कि शिकार के इस प्रकरण को सिर्फ इसलिए गुप्त रखा गया क्योंकि उसमें शामिल एकमात्र नामजद आरोपित के फरार होने की आशंका थी।
गौरतलब है कि 10 अप्रैल को रेखराज और जुगला ने ओम साई पेट्रोल पंप के पास बुंदेला ढाबा, पन्ना में चीतल का शिकार किया था, जिसके कारण उन पर वन्य जीव मारने की विभिन्न धाराओं में केस चल रहा है। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त सागर में की थी, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से छापामार कार्रवाई की।