सूरतगढ़ (राजस्थान)। श्री गंगानगर जिले के सूरतगढ़ में एक रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक सब इंस्पेक्टर को 4500 रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बीकानेर रेंज एसपी एसीबी ममता विश्नोई ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी सब इंस्पेक्टर का नाम प्रताप सिंह है। वह सूरतगढ़ शहर पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर है। सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह के खिलाफ गांव चाढ़सर, सूरतगढ़ के रहने वाले मघानाथ ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। मघानाथ ने बताया कि सूरतगढ़ थाना पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत चालान कर उसकी पिकअप जीप को जब्त कर लिया था और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था। जब उसने जीप को छोड़ने की गुजारिश की तो वहां तैनात सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह 4500 रुपयों की रिश्वत की मांग की।
जब इस बात की शिकायत एसीबी हनुमानगढ़ के उपाधीक्षक गणेश नाथ को मिली तो उन्होंने शिकायत का सत्यापन करने के बाद सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। और पीड़ित मघानाथ को रिश्वत की रकम लेकर सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह के पास भेजा। जैसे ही आरोपी सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने मघानाथ से 4500 रुपए की रिश्वत ली। इसी दौरान संकेत मिलने पर एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अब सब इंस्पेक्टर से पूरे मामले पर पूछताछ जारी है।