उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जनपद के मोहरब के अंतर्गत आने वाले, राम वन गमन मार्ग पर स्थित बायोवेद कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान शोध संस्थान के निदेशक बी के द्विवेदी ने किसानों की आय बढ़ाने का बीड़ा उठा लिया है। और इसके लिये वह कई वर्षों से लाख उद्योग का संचालन कर रहे हैं। वह इस संस्थान में छात्रों को कुशल बनाने के साथ ही किसानों को लाख लगाने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिससे किसान पारंपरिक खेती, धान-गेहूं के स्थान पर लाख का उत्पादन करके लाखों रुपये कमा सकें। अब चलिये हम आपको मिलवाते हैं संस्थान के निदेशक, डॉक्टर बी के द्विवेदी से---- हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/