आप लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और खेती-बारी का कार्य करते हैं तो आपने सिंचाई विभाग के प्रमुख कर्मचारी, नलकूप चालक के विषय में अवश्य सुना होगा। कुछ लोगों ने तो अपने खेत की सिंचाई के लिये नलकूप चालक से भेंट भी की होगी। यह बात अलग है कि आपके खेत की सिंचाई के लिये समय पर जल मिलता है या नहीं। हालांकि आज भी अधितकर लोगों को पता ही नहीं है कि नलकूप चालक कौन होता है और उसके कर्तव्य क्या होते हैं। यदि आपको भी नहीं पता है तो कोई बात नहीं है। चलिये हम आपको बताते हैं कि नलकूप चालक कौन होता है? उसके कार्य क्या होते हैं? हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/