हमारे देश को स्वतंत्र हुये लगभग 75 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज भी देश के कई क्षेत्रों के किसानों के पास खेतों को सींचने के लिये पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। हालांकि राज्य सरकारों ने कुछ हिस्सों में खेतों को सींचने के लिये नहर के जल की व्यवस्था की है। जिससे किसानों को खेती के लिये समय पर और पर्याप्त पानी मिल सके। और वह अपने खेतों में अच्छी फसल ले सकें। इन नहरों का पानी बिना किसी बाधा के खेतों तक पहुंच सके इसके लिये राज्य सरकारों ने सिंचाई विभाग में कई अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति भी की है, जिनमें से एक महत्वपूर्ण कर्मचारी जिलेदार होता है। चलिये सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि जिलेदार कौन होता है? हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/