हमारे देश में लगभग सत्तर प्रतिशत जनता का जीवन खेती-बारी पर निर्भर है। देश के किसान खेती-बारी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। जब इनके खेतों को पानी नहीं मिलता है या फिर प्राकृतिक आपदा के कारण सूखा पड़ जाता है तो इनका और इनके परिवार का जीवन खतरे में पड़ जाता है और भूख से मरने की स्थिति पैदा हो जाती है। इसीलिये देश की सभी राज्य सरकारों ने ग्रामीण क्षेत्रों में नहर का जाल बिछा रखा है। जिससे किसानों को खेती के लिये समय पर और पर्याप्त पानी मिल सके। और किसान अपने खेतों में अच्छी फसल ले सकें और उनको परिवार का जीवन बेहतर हो सके। नहरों का पानी बिना किसी बाधा के खेतों तक पहुंच सके इसके लिये राज्य सरकारों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई विभाग की ओर से कई अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति भी की है, जिसमें से एक महत्वपूर्ण कर्मचारी सींच पर्यवेक्षक यानी अमीन होता है, जो प्रत्येक फसल के समय सिंचाई की मापों का क्रियान्वयन करता है तथा जमाबंदियां तैयार करता है। यदि आप सींच पर्यवेक्षक के विषय में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है। चलिये हम आपको बताते हैं । हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/