आप अच्छी तरह जानते होंगे कि किसी भी वस्तु का मूल्य उसके गुणों के साथ-साथ उसकी शुद्ध मात्रा से आंकी जाती है। यदि आप वस्तु कम मात्रा में पाते हैं तो आपके द्वारा चुकाया गया मूल्य वस्तु के निर्धारित मूल्य से अधिक होता है। और यदि नाप-तौल के उपकरण सही नहीं हों अथवा उन्हें सही तरीके से उपयोग न किया जाये तो वस्तुओं के मूल्य निर्धारण का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। नाप-तौल उपकरणों के सही होने पर भी कुटिल व्यवसायी द्वारा हाथ की सफाई से की जाने वाली हानि से तभी बचा जा सकता है जब उपभोक्ता सतर्क हो। चलिये सबसे पहले आपको बताते हैं कि आप जब भी किसी वस्तु को खरीदते हैं तो किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें। जिससे आप धोखाधड़ी का शिकार न बनें। हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/