स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत देश के नगरों की तरह अब प्रत्येक गांव में ग्राम पंचायतें सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवा रही हैं। योजना के अंतर्गत गांव के बाहर सार्वजनिक भूमि पर चार सीट वाले सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। महिलाओं और पुरुषों के लिए बनने वाले इन सार्वजनिक शौचालयों का मूल्य शासन ने दो लाख रुपये निर्धारित किया है। शौचालय का परिचालन, अनुरक्षण यानी देखभाल एवं साफ-सफाई ग्राम पंचायत करेगी। जनपद प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर विकास खंड में भी इस योजना के अंतर्गत काफी संख्या में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण हुआ है, लेकिन उनके निर्माण की सच्चाई क्या है, चलिये आपको दिखाते हैं। हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/