यदि आपके गांव में चकबंदी हो रही है, या हो चुकी है तो ये जानकारी आपके काम की है। क्योंकि, गांवों में खेत की सीमा सम्बन्धी विवाद, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण आदि की शिकायतें मिलने के कारण सरकार चकबंदी तो कराती है, लेकिन अधिकतर किसानों को इस प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। उन्हें ये भी नहीं पता होता है कि चकबंदी की कार्यवाही का संचालन और उनकी मूल आपत्ति का निस्तारण कौन करता है। यदि आप भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं,,,। हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/