नगर या गांव में, जहां भी आप रहते हैं वहां पर आप उचित दर की दुकान यानी राशन की दुकान से अवश्य परिचित होंगे। ऐसी आशा है कि इस कोरोना काल में आपको उचित दर पर खाद्यान्न यानी राशन भी मिल रहा होगा। लेकिन यदि किसी को भी खाद्यन्न नहीं मिल रहा है तो वह अपने जिले यानी जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी से उचित दर की दुकान के विक्रेता के विरुद्ध लिखित शिकायत कर सकता है। और कार्रवाई की मांग भी कर सकता है। ,,,चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं,,,,।