देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर हाहाकार तो मचा ही है, अब प्रदूषित पीने के पानी ने दिल्ली के लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। वहीं इस गंभीर मुद्दे पर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गए हैं। हाल ही में उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि दिल्ली में पानी की गुणवत्ता बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) के अनुरूप नहीं है। दिल्ली के 11 क्षेत्रों से प्राप्त नमूनों की जांच से पता चला है कि पानी पीने के लायक नहीं हैं।