सामान की गुणवत्ता जानने का अधिकार
- सभी उपभक्ताओं को कानूनी रूप से कई अधिकार मिले हैं, जिनमें चयन का अधिकार यानी कोई भी सामान खरीदने से पहले उसका अपनी मर्जी से चयन कर सकता है।
- अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित होने के बावजूद मोल भाव करने का अधिकार है।
- सामान की गुणवत्ता तथा प्रयोग जानने का अधिकार है।
- किसी भी सामान की गारंटी यदि है तो उसका सर्टिफिकेट प्राप्त करने का अधिकार है। कोई भी उपभोक्ता खरीदे हुए सामान का बिल अवश्य ले।
- कोई भी सामन खरीदन से पहले उसके वजन की ठीक से जांच कर लें।
- पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीददते समय जीरो अवश्य देख लें।
- कोई भी मिठाई खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि मिठाई के साथ डब्बा न तौला हो।
- दुकानदार डब्बे में मिठाई तौले तो खाली डब्बा बट की तरफ रखवा लें।