रायपुर (उत्तर प्रदेश)। नई कांग्रेस सरकार आने के साथ ही गांवों की सरकारों के काम करने के तौर तरीकों में अमूलचूक परिवर्तन होने जा रहा है। इसकी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी कर ली गयी है। इसके तहत अब सभी विकासखंडों में विशेष ग्राम सभाएं लगेंगी। जिसमें ग्राम सभा के बैठकों की फोटोग्राफी की जाएगी। रायपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर बसवराजु एस का कहना है कि विशेष ग्राम सभा आयोजन 23 जनवरी से किया जाएगा। गांवों के विकास कार्यों के क्रियांवयन को ध्यान में रखते हुए इस बार प्लानिंग की गई है। इसके लिए प्रशासन की ओर से गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है।
इस विशेष ग्राम सभा की बैठक से पहले भी ग्राम सभा की बैठकें होती रही हैं। लेकिन इसमें ज्यादातर बैठकें सिर्फ कागजों पर ही दिखा दी जाती थी। अब ग्राम सभा के बैठकों की बकाएदा फोटोग्राफी होगी। इस बैठक में ग्रामीणों की मौजूदगी में राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी ग्रामीण आपसी सहमति से अपने गांव के विकास का खाका भी खीचेंगे। सरपंच और अधिकारी विकास के खाके को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करेंगे। इसके साथ ही गांवों के सभी विवादास्पद मामले भी निपटाए जाएंगे। विशेष ग्राम सभाओं के अलावा सामान्य दिनों में ग्राम सभा की बैठकों में नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। बैठक के होने के पुख्ता सबूत होंगे। ग्रामीण अपने सरपंच के साथ ही प्रत्येक निर्माण कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की खामी पाए जाने की आशंका से इंजीनियरों और अधिकारियों से जांच कराएंगे।
विशेष ग्राम सभा की बैठक में पहले आयोजित किए गई बैठक में पारित संकल्पों और कार्यों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन का प्रस्तुत किया जाएगा। पंचायत के तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (बजट अनुमान) नियम 1997 अंतर्गत ग्राम पंचायत के बजट अनुमान के प्रारूप पर विचार और अनुमोदन और विभिन्न कार्यक्रमों के तहत ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए घरों में निर्मित व निर्माणाधीन शौचालय की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएंगी।