कार्य विशेष परिस्थिति में किए गए कार्य दण्डनीय नहीं-
- सात वर्ष से कम उम्र के बालक द्वारा किया गया कोई कार्य।
- सात वर्ष से बारह वर्ष के बीच की उम्र के बालक द्वारा किया गया कोई कार्य, यदि उसने वह विशेष परिस्थिति में या नासमझी, अज्ञानता में किया है।
- विकृत चित्त वाले व्यक्ति द्वारा किया गया कार्य।
- नशे में रहने वाला व्यक्ति, जिसने अपनी इच्छा के विरुद्ध कोई कार्य किया हो।
- किसी व्यक्ति द्वारा धमकी के अंतर्गत किया गया कार्य ।
- सहमति तथा सक्षमता से किया गया कार्य ।
- किसी न्यायिक पदाधिकारी द्वारा उक्त पद पर किया गया कार्य।
- अपनी रक्षा के लिए कुछ अपवादों के साथ किया गया कार्य।