महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, यानी मनरेगा के अंतर्गत गांव में रहने वाले सर्वाधिक लाभ से वंचित लोगों को सामाजिक सुरक्षा, आजीविका सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारिता पर अपने प्रभाव के माध्यम से ग्रामीण भारत में समावेशी विकास सुनिश्चित किया जाता है। इसके लिये राज्य, जनपद, खंड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्मिकों की नियुक्ति भी की गयी है। जो इन कार्यों को अंजाम देते हैं। खंड यानी ब्लॉक स्तर पर ऐसे ही एक अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी की नियुक्ति की गयी है जो ग्राम पंचायतों से प्राप्त समस्त परियोजना प्रस्तावों और शिकायतों की जांच के साथ, उनका पर्येवेक्षण तथा मूल्यांकन करता है। जिससे सही व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच सके। अब यदि आप लोगों को कार्यक्रम अधिकारी के विषय में जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं है। चलिये हम आपको बताते हैं कि कार्यक्रम अधिकारी कौन होता है? उसके कार्य क्या होते हैं? हमारी वेबसाइट है: http://adhikarexpress.com/