दिल्ली । गुरु तेगबहादुर अस्पताल के दिल्ली राज्य कैसर संस्थान में सुविधाओं को लेकर आप सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को 24 बेड के एक सेमी-प्राइवेट वार्ड के उद्घाटन के दौरान एलान किया कि संस्थान में अब दिल्ली के मरीजों के लिए 40 फीसदी से बढ़ाकर 80 फीसदी सुविधाएं आरक्षित होंगी । साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए 6.4 एकड़ अतिरिक्त जमीन भी स्वीकृत की जाएगी।
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के नए 24 बेड के सेमी-प्राइवेट वार्ड के उद्घाटन के दौरान केजरीवाल के साथ दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा कि संस्थान में 80 फीसदी सुविधाओं के आरक्षण के अलावा 1000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कराने के लिए सरकार 6.5 एकड़ जमीन भी मुहैया कराएगी। इस दौरान उन्होंने बेहतर सुविधाओं के लिए अस्पताल प्रशासन की तारीफ भी की। साथ ही संस्थान के अतिरिक्त उपकरण खरीदने के लंबित प्रस्तावों को सरकार दस दिन में हरी झंडी देने का भरोसा भी दिया। केजरीवाल ने बताया कि कैंसर संस्थान की जनरल काउंसिल का पुनर्गठन स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में होगा। काउंसिल लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएगी।