जयपुर (राजस्थान) । पुलिसवालों की रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला जयपुर के शिप्रापथ पुलिस थाने का है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को उप निरीक्षक बबीता को पांच लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने उप निरीक्षक के साथ ही उसके पति अमरदीप झाझड़िया को भी पकड़ा है। एसीबी का कहना है कि वह पत्नी द्वारा ली जाने वाली रिश्वत को लेने के लिए आया हुआ था। एसीबी उसके पति से भी पूछताछ कर रही है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उप निरीक्षक बबीता जयपुर कमिश्नरेट के दक्षिण जिले में शिप्रापथ थाने में तैनात है। दिल्ली की एक रजिस्टर्ड कंपनी की फर्म संचालक ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि बिटकाइन के जरिए मनी ट्रांजेक्शन के एक मामले में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की धमकियां देकर महिला उप निरीक्षक सबइंस्पेक्टर बबीता 50 लाख रुपए की रिश्वत मांग रही है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने पहले तो बबीता से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो कंपनी के अधिकारी रिश्वत की रकम देने को तैयार हो गए। आपसी बातचीत में 45 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। रिश्वत की यह रकम किश्तों में दी जानी थी। वहीं एसीबी के अधिकारियों को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिल गई थी। जब मंगलवार को पहली किश्त पांच लाख लेने उप निरीक्षक बबिता एक रेस्त्रां में पहुंची तो एसीबी ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया । हालांकि जब एसीबी अधिकारियों से रिश्वत देने वाली कंपनी के बारे में जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने कंपनी के बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया।