जयपुर (राजस्थान)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार ने सरकारी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने का तोहफा दिया है। चिकित्सकों की कमी से जूझ रही राजस्थान सरकार ने सरकारी डॉक्टर्स की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है। सर्विस रूल्स में संशोधन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को राज्यपाल कल्याण सिंह की अनुमति के लिए भेज दिया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव लागू हो जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान में डाक्टरों की बहुत कमी है। जिसके चलते ही सरकार ने सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाए जाने के बाद विभिन्न विषयों के अनुभवी डॉक्टर्स पहले से अधिक उपलब्ध हो सकेंगे। 61 बड़े विशेषज्ञ और सर्जन आगामी दिनों में सेवानिवृत्ति होने वाले थे, अब वे इस फैसले के बाद अगले तीन वर्ष तक काम करेंगे। गौरतलब है कि काफी समय से डॉक्टर्स की भर्ती नहीं हो पाने के कारण प्रदेश में चिकित्सकों की काफी कमी थी। इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने सीनियर डाक्टरों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाई है।