अजयगढ़, पन्ना (मध्य प्रदेश)। प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । ताजा मामला तहसील अजयगढ़ का है। जहां लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को बाबू राजेश रावत को तहसील कार्यालय में बीपीएल कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीण से 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस की सागर टीम के टीआई वीएन द्विवेद्वी का कहना है कि 14 मार्च को माखनपुर निवासी मुन्नालाल साहू ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि तहसील के बाबू राजेश रावत ने बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए उससे दो हजार रुपए की मांगे हैं। उसका कहना था कि उसने बाबू को 500 रुपए पहले ही दे दिए थे। इसके बावजूद बाबू कई दिनों से 1500 रुपए की मांग कर रहा था। बाबू की इस करतूत से परेशान होकर मुन्नालाल ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस कर दी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद मंगलवार बाबू के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। टीआई वीएन द्विवेदी के अनुसार लोकायुक्त टीम ने मुन्नालाल को कलर लगे नोट देकर तहसील कार्यालय में ही बाबू को देने के लिए भेजा। जैसे ही राजेश ने मुन्नालाल से रिश्वत के नोट लिए, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने छापा मारकर रिश्वत लेते हुए बाबू राजेश रावत को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस की टीम अब पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।