केंद्र सरकार के तमाम दावों के बावजूद अब तक 87 करोड़ बैंक खाते और 60 फीसदी मोबाइल नंबर ही अब तक लिंक हो पाए हैं। आधार-लिंकिंग की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है, लेकिन स्थिति अब भी संतोषजनक नहीं है। ऐसे में जब सिर्फ एक महीने से भी कम का समय रह गया है अब तक सिर्फ 60 फीसद मोबाइल नंबर ही आधार से जोड़े जा पाए हैं। वहीं आधार सेंटरों पर आधार से मोबाइल या बैंक अकाउंट लिंक करवाने के लिए लोग सुबह से शाम तक लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन उनका आधार लिंक नहीं हो पा रहा है। इस समस्या के बारे में आधार सेंटर के अधिकारियों का कहना है कि उनके यहां प्रतिदिन 25 से 70 लोगों के आधार ही लिंक किए जा सकते हैं। ऐसी दशा में वे जनता की कोई मदद नहीं कर सकते हैं। गौरतलब है कि सभी मोबाइल नंबर को आधार से जोड़े जाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है।
इतना हीं नहीं अब केंद्र सरकार अब आधार को लेकर एक और फैसला करने जा रही है। आईटी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस को भी आधार से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से वह बातचीत कर रहे हैं। जबकि अभी तक सभी मोबाइल सिम और बैंक खातों को आधार से जोड़ा नहीं जा सका है।