देहरादून (उत्तराखंड)। महिला सशक्तिकरण के तहत पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को एक सराहनीय कदम उठाया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जनपदों में थाना और चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी महिला इंस्पेक्टरों और दारोगा को भी देने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में मुख्यालय ने जनवरी तक गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के डीआईजी से प्रत्येक जनपद की स्थिति की रिपोर्ट मांगी है। हालांकि इन महिलाओं को जिम्मेदारी देने से पहले योग्यता, कार्यक्षमता और वरिष्ठता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
अशोक कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के अनुसार महिला इंस्पेक्टर और दारोगाओं को भी थाना और चौकियों में बतौर इंचार्ज के अवसर मिलने जरुरी हैं। इससे उनकी कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी। इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि राज्य में करीब नौ महिला इंस्पेक्टर और 297 महिला दारोगा वर्तमान में कार्यरत हैं। इसके अलावा अभी 40 महिला दारोगा भी पीटसी नरेन्द्रनगर में ट्रेनिंग ले रही है। मगर अभी तक हरिद्वार में महिला इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी और दो महिला दरोगा को देहरादून में चौकी प्रभारी का दायित्व दिया गया है। इसके अलावा अन्य महिला अधिकारियों को मौका नहीं दिया गया था।