आपने अक्सर देखा एवं सुना होगा कि जब भी किसी स्थान या भवन में आग लगती है तो लोग तुंरत फायर ब्रिगेड को फोन करके सूचित करते हैं कि अमुक स्थान पर आग लग गयी है, इसलिए वह वहां पर तुरंत पहुंच कर आग में फंसे लोगों को बचायें तथा वहां लगी आग को काबू में करें। जिससे किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान न हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कार्य को अंजाम देने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कौन करता है, यदि नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है। चलिये आपको हम विस्तार से बताते हैं कि इस कार्य को अंजाम देने वाला फायर ब्रिगेड यानी अग्निशमन विभाग का महत्वपूर्ण कर्मचारी फायरमैन कौन होता है, उसके कर्तव्य क्या होते हैं तथा उसकी योग्यता क्या होती है? Follow us- वेबसाइट- https://adhikarexpress.com/ फेसबुक- https://www.facebook.com/adhikarexpress1 ट्विटर- https://twitter.com/adhikarexpress1 कू- https://www.kooapp.com/profile/adhikarexpress इंस्टाग्राम-https://www.instagram.com/adhikarexpress/ For any complaint or suggestion mail to contact.adhikarexpress@gmail.com. मित्रों, अधिकार एक्सप्रेस एक स्टार्ट-अप ऑनलाइन सूचना/समाचार चैनल है। इसका संचालन अधिकार एक्सप्रेस फाउंडेशन दिल्ली के द्वारा किया जा रहा है। अधिकार एक्सप्रेस सरकार(लोक प्रशासन) एवं जनता के लोक सेवा अधिकारों के विषय में जानकारी देने के साथ ही इससे संबंधित समाचारों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। उपयोग की शर्तें (Disclaimer) हालांकि इस सामग्री की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए हमने सभी प्रयास किए हैं, फिर भी इसे कानून के एक साक्ष्य के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए या किसी कानूनी उद्देश्यों के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। इसके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष उपयोग से उत्पन्न होने वाले या डेटा के उपयोग से उत्पन्न होने वाली किसी भी घटना के तहत अधिकार एक्सप्रेस, बिना किसी सीमा के हानि या नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।