Main Menu

अब विशेष ग्राम सभा की बैठक की होगी फोटोग्राफी

अब विशेष ग्राम सभा की बैठक की होगी फोटोग्राफी

रायपुर (उत्तर प्रदेश)। नई कांग्रेस सरकार आने के साथ ही गांवों की सरकारों के काम करने के तौर तरीकों में अमूलचूक परिवर्तन होने जा रहा है। इसकी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी कर ली गयी है। इसके तहत अब सभी विकासखंडों में विशेष ग्राम सभाएं लगेंगी। जिसमें ग्राम सभा के बैठकों की फोटोग्राफी की जाएगी। रायपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर बसवराजु एस का कहना है कि विशेष ग्राम सभा आयोजन 23 जनवरी से किया जाएगा। गांवों के विकास कार्यों के क्रियांवयन को ध्यान में रखते हुए इस बार प्लानिंग की गई है। इसके लिए प्रशासन की ओर से गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। 

इस विशेष ग्राम सभा की बैठक से पहले भी ग्राम सभा की बैठकें होती रही हैं। लेकिन इसमें ज्यादातर बैठकें सिर्फ कागजों पर ही दिखा दी जाती थी। अब ग्राम सभा के बैठकों की बकाएदा फोटोग्राफी होगी। इस बैठक में ग्रामीणों की मौजूदगी में राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी ग्रामीण आपसी सहमति से अपने गांव के विकास का खाका भी खीचेंगे। सरपंच और अधिकारी विकास के खाके को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करेंगे। इसके साथ ही गांवों के सभी विवादास्पद मामले भी निपटाए जाएंगे। विशेष ग्राम सभाओं के अलावा सामान्य दिनों में ग्राम सभा की बैठकों में नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। बैठक के होने के पुख्ता सबूत होंगे। ग्रामीण अपने सरपंच के साथ ही प्रत्येक निर्माण कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की खामी पाए जाने की आशंका से इंजीनियरों और अधिकारियों से जांच कराएंगे। 

विशेष ग्राम सभा की बैठक में पहले आयोजित किए गई बैठक में पारित संकल्पों और कार्यों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन का प्रस्तुत किया जाएगा। पंचायत के तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (बजट अनुमान) नियम 1997 अंतर्गत ग्राम पंचायत के बजट अनुमान के प्रारूप पर विचार और अनुमोदन और विभिन्न कार्यक्रमों के तहत ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए घरों में निर्मित व निर्माणाधीन शौचालय की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएंगी।

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

आधार की प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए UIDAI ने अब नया क्यूआर कोड (QR code) जारी किया है। जिसे 12 अंकों का आधार नंबर बताए बिना ऑफलाइन यूजर वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

दिव्यांग का अधिकार

बंदी (कैदी) का अधिकार

भवन निर्माण का अधिकार

साइबर (इंटरनेट) सेवा का अधिकार