रेन हार्वेस्टिंग-सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी छूट
Apr 16, 2016
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोलर पैनल को बढ़ावा देने को लेकर लखनऊ नगर निगम ने एक नई पहल की है। अगर अपने घर के टैक्स में छूट पाना चाहते हैं तो अब आपको अपनी छत पर वाटर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोलर पैनल लगवाना होगा। इन दोनों को लगवाने से आपको हाउस टैक्स में पांच फीसदी छूट का फायदा मिलेगा।
आपको बता दें कि पानी के गिरते जल स्तर को देखते हुए नगर निगम ने यह कदम उठाया है। नेडा के प्रचार अधिकारी एके श्रीवास्तव का कहना है कि अगर आप अपने घर की छत पर एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो उसका खर्च एक लाख सत्तासी हजार रुपए आता है। हालांकि केंद्र सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 45 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है। इतना ही नहीं अगर कुल बिजली की खपत के बाद भी आपकी बिजली बचती है तो उसे बिजली ग्रिड में दे सकते हैं। जिसका भुगतान बिजली विभाग अलग से करेगा। इसके लिए बिजली विभाग ग्रिड बनाने जा रहा है। वहीं निगम के जोनल अधिकारी अशोक सिंह का कहना है कि हाउस टैक्स में छूट चाहने वाले व्यक्ति को इस बात का उल्लेख करना होगा कि उनके यहां सोलर पैनल या फिर रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगा हुआ है। जिसका वेरिफिकेशन विभाग के अधिकारी करेंगे। जिसके बाद उन्हें हमेशा के लिए हाउस टैक्स में पांच फीसदी की छूट दी जायेगी। उन्होंने दावा किया कि लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाएगा।