Main Menu

प्रधान लिपिक के बोरे से घूस के 24 लाख बरामद

प्रधान लिपिक के बोरे से घूस के 24 लाख बरामद

पटना (बिहार) । दानापुर नगर परिषद कार्यालय में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शनिवार को राज्य निगरानी विभाग की टीम ने प्रधान लिपिक उमाशंकर प्रसाद और सहयोगी रमाशंकर भारतीय को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया और साथ ही अलमारी में बोरे में भरकर रखे गए 24 लाख 441 रुपये भी बरामद कर लिए। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद टीम इस बात की जांच कर रही है बोरे में भरा नोट किसका है ? राज्य निगरानी विभाग की टीम दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया है। 

राज्य निगरानी टीम के डीएसपी जमीरउद्दीन ने बताया कि विद्यानंद सिंह नाम के एक ठेकेदार ने प्रधान लिपिक उमाशंकर प्रसाद के खिलाफ शिकायत की थी। जिसका सत्यापन करने पर शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर गोला रोड स्थित राजधानी फ्यूल नाम के एक पेट्रोल पंप पर 1 लाख 67 हजार रिश्वत लेते प्रधान लिपिक उमाशंकर प्रसाद और सहयोगी रमाशंकर भारतीय को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद राज्य निगरानी विभाग की टीम ने दानापुर के नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी की। वहां के प्रधान लिपिक के अलमीरा से 22 लाख 90 हजार रुपए नगद बरामद किया गया। ये पैसे अगल-अलग बोरों में छुपाकर रखे गए थे। डीएसपी के अनुसार प्रधान लिपिक उमाशंकर प्रसाद इन पैसों का कोई लेखा-जोखा नहीं दे रहे हैं। इस छापेमारी में कई और दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी के मुताबिक प्रधान लिपिक उमाशंकर पर रिश्वत लेने के मामले के साथ-साथ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी बनेगा और दोनों मामलों में उनपर केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, उन्हें और उनके सहयोगी को जेल भेजा जा रहा है। 

आपको बता दें कि ठेकेदार विद्यानद सिंह ने रामजयपाल नगर में नाले और सड़क निर्माण का काम किया था । इसी काम का बिल दानापुर नगर परिषद से क्लियर होना था। नगर परिषद के प्रधान लिपिक उमाशंकर प्रसाद इसी काम के बिल को क्लियर करने के लिए ठेकेदार विद्यानंद सिंह से 1 लाख 67 हजार रिश्वत के तौर पर मांग रहे थे। जिसकी शिकायत मिलने के बाद राज्य निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई की।

 

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

आधार की प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए UIDAI ने अब नया क्यूआर कोड (QR code) जारी किया है। जिसे 12 अंकों का आधार नंबर बताए बिना ऑफलाइन यूजर वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

दिव्यांग का अधिकार

बंदी (कैदी) का अधिकार

भवन निर्माण का अधिकार

साइबर (इंटरनेट) सेवा का अधिकार