Main Menu

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तरीखों का एलान

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तरीखों का एलान

नई दिल्ली । मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने शनिवार को प्रेंस कांफ्रेंस में 5 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया। 5 राज्यों में से अकेला छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां सुरक्षा कारणों से दो चरणों में मतदान होगा। बाकी चार राज्यों में एक ही चरण में पूरी वोटिंग कराई जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा कि 15 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चुनाव के लिए वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि हर बूथ पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी। वहीं पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। रावत ने कहा कि शिमोगा, बेल्लारी और मांड्या (कर्नाटक) में उपचुनाव 3 नवंबर को होंगे। सभी राज्यों में नतीजों का ऐलान 11 दिसंबर को किया जाएगा। अभी इन राज्यों में से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार है। मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। 50 सीटों वाले मिजोरम में विधानसभा को मौजूदा कार्यकाल 15 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा का मौजूदा अवधि 5 जनवरी 2019, 230 सीटों वाले मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 7 जनवरी, 200 सीटों वाले राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 20 जनवरी तक है। चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवार अधिकतम 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकेंगे। वहीं मिजोरम में खर्च की सीमा 20 लाख तय की गई है। तेलंगाना को छोड़कर बाकी चारों राज्यों यानी मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव यानी अभी से लागू हो जाएगी। वहीं आयोग ने साफ कर दिया है प्राकृतिक आपदाओं जैसे तूफान की वजह से अभी तेलंगाना में चुनाव नहीं कराए जाएंगे। 

राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 

अधिसूचना : 12 नवंबर 2018

नामांकन की आखिरी तारीख : 19 नवंबर 2018

नामांकन की स्क्रूटनी : 20 नवंबर 2018

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख : 22 नवंबर 2018

मतदान : 7 दिसंबर 2018  

मध्यप्रदेश और मिजोरम विधानसभा चुनाव 

अधिसूचना : 2 नवंबर 2018

नामांकन की आखिरी तारीख : 9 नवंबर 2018

नामांकन की स्क्रूटनी : 12 नवंबर 2018

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख : 14 नवंबर 2018

मतदान : 28 नवंबर 2018 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का चुनाव 

पहला चरण: नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान

कुल सीटें : 18

अधिसूचना : 16 अक्टूबर 2018

नामांकन की आखिरी तारीख : 23 अक्टूबर 2018

नामांकन की स्क्रूटनी : 24 अक्टूबर 2018

नामांकन न वापसी की आखिरी तारीख : 26 अक्टूबर 2018

मतदान : 12 नवंबर 2018 

दूसरा चरण:

कुल सीटें : 72

अधिसूचना : 26 अक्टूबर 2018

नामांकन की आखिरी तारीख : 2 नवंबर 2018

नामांकन की स्क्रूटनी : 3 नवंबर 2018

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख : 5 नवंबर 2018

मतदान : 20 नवंबर 2018 

राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल

छत्तीसगढ़ : 5 जनवरी 2019

मध्यप्रदेश : 7 जनवरी 2019

राजस्थान : 20 जनवरी 2019

मिजोरम : 15 दिसंबर 2018

नागरिक का मौलिक कर्तव्य

(क) संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करें। 

(ख) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखें व उनका पालन करें।

(ग) भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें। 

(घ) देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें। 

(ङ) भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।

(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें। 

(छ) प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।

(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें । 

(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें। 

(ञ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें, जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।

(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।

आधार की प्राइवेसी को मजबूत बनाने के लिए UIDAI ने अब नया क्यूआर कोड (QR code) जारी किया है। जिसे 12 अंकों का आधार नंबर बताए बिना ऑफलाइन यूजर वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

दिव्यांग का अधिकार

बंदी (कैदी) का अधिकार

भवन निर्माण का अधिकार

साइबर (इंटरनेट) सेवा का अधिकार